2021 GS MAINS PAPER I – The Core IAS

2021 GS MAINS PAPER I

 

Q1. Evaluate the nature of the Bhakti Literature and its contribution to  Indian culture. (Answer in 150 words) 10 Marks

भक्ति साहित्य की प्रकृति का मूल्यांकन करते हुए भारतीय संस्कृति में इसके योगदान का निर्धारण कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए)  10 Marks

Q2. Trace the rise and growth of socio-religious reform movements with special reference to Young Bengal and Brahmo Samaj. (Answer in 150 words) 10 Marks

यग बंगाल एवं ब्रह्मो समाज के विशेष संदर्भ में सामाजिक-धार्मिक सुधार आन्दोलनों के उत्थान तथा विकास को रेखांकित कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q3. Assess the main administrative issues and socio-cultural problems in the integration process of Indian Princely States. (Answer in 150 words) 10 Marks

भारतीय रियासतों के एकीकरण की प्रक्रिया में मुख्य प्रशासनिक मुद्दों एवं सामाजिक-सांस्कृतिक समस्याओं का आकलन कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q4. Differentiate the causes of landslides in the Himalayan region and Western Ghats. (Answer in 150 words) 10 Marks

हिमालय क्षेत्र तथा पश्चिमी घाटों में भू-स्खलनों के विभिन्न कारणों का अंतर स्पष्ट कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q5. Despite India being one of the countries of the Gondwanaland, its mining industry contributes much less to its Gross Domestic Product(GDP) in percentage. Discuss.(Answer in 150 words) 10 Marks

गोंडवानालैंड के देशों में से एक होने के बावजूद भारत के खनन उद्योग अपने सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में बहुत कम प्रतिशत का योगदान देते हैं । विवेचना कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q6. what are the environmental implications of the reclamation of the water bodies into urban land use? Explain with examples. (Answer in 150 words) 10 Marks

शहरी भूमि उपयोग के लिए जल निकायों से भूमि-उद्धार के पर्यावरणीय प्रभाव क्या हैं ? उदाहरणों सहित समझाइए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q7. Mention the global occurrence of volcanic eruptions in 2021 and their impact on regional environment. (Answer in 150 words)10 Marks

 2021 में घटित ज्वालामुखी विस्फोटों की वैश्विक घटनाओं का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय पर्यावरण पर उनके द्वारा पड़े प्रभाव को बताइए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q8. Why is India considered as a sub-continent? Elaborate your answer. (Answer in 150 words) 10 Marks

भारत को एक उपमहाद्वीप क्यों माना जाता है ? विस्तारपर्वक उत्तर दीजिए। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q9. Examine the uniqueness of tribal knowledge system when compared with mainstream knowledge and cultural systems. (Answer in 150 words) 10 Marks

मुख्यधारा के ज्ञान और सांस्कृतिक प्रणालियों की तुलना में आदिवासी ज्ञान प्रणाली की विशिष्टता की जाँच कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q10. Examine the role of ‘Gig Economy’ in the process of empowerment of women in India. (Answer in 150 words) 10 Marks

 

भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रक्रिया में गिग इकोनॉमीकी भूमिका का परीक्षण कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q11. To what extent did the role of the moderates prepare a base for the wider freedom movement? Comment. (Answer in 250 words) 15 Marks

नरमपंथियों की भूमिका ने किस सीमा तक व्यापक स्वतंत्रता आन्दोलन का आधार तैयार किया ? टिप्पणी कीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q12. Bring out the constructive programmes of Mahatma Gandhi during Non-Cooperation Movement and Civil Disobedience Movement. (Answer in 250 words) 15 Marks

असहयोग आन्दोलन एवं सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी के रचनात्मक कार्यक्रमों को स्पष्ट कीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q.13 There arose a serious challenge to the Democratic State System between the two World Wars.” Evaluate the statement. (Answer in 250 words) 15 Marks

दोनों विश्व युद्धों के बीच लोकतंत्रीय राज्य प्रणाली के लिए एक गंभीर चुनौती उत्पन्न हई ।” इस कथन का मूल्यांकन कीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q14. Briefly mention the alignment of major mountain ranges of the world and explain their impact on local weather conditions, with examples. (Answer in 250 words) 15 Marks

विश्व की प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं के संरेखण का संक्षिप्त उल्लेख कीजिए तथा उनके स्थानीय मौसम पर पड़े प्रभावों का सोदाहरण वर्णन कीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q15. How do the melting of the Arctic ice and glaciers of the Antarctic differently affect the weather patterns and human activities on the Earth? Explain. (Answer in 250 words) 15 Marks

आर्कटिक की बर्फ और अंटार्कटिक के ग्लेशियरों का पिघलना किस तरह अलग-अलग ढंग से पृथ्वी पर मौसम के स्वरूप और मनुष्य की गतिविधियों पर प्रभाव डालते हैं ? स्पष्ट कीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q16. Discuss the multi-dimensional implications of uneven distribution of mineral oil in the world. (Answer in 250 words) 15 Marks

 विश्व में खनिज तेल के असमान वितरण के बहुआयामी प्रभावों की विवेचना कीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q17. What are the main socio-economic implications arising out of the development of IT industries in major cities of India? (Answer in 250 words) 15 Marks

भारत के प्रमुख शहरों में आई.टी. उद्योगों के विकास से उत्पन्न होने वाले मुख्य सामाजिक-आर्थिक प्रभाव क्या हैं ? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q18. Discuss the main objectives of Population Education and point out the measures to achieve them in India in detail. (Answer in 250 words) 15 Marks

जनसंख्या शिक्षा के प्रमुख उद्देश्यों की विवेचना करते हुए भारत में इन्हें प्राप्त करने के उपायों पर विस्तृत प्रकाश डालिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q19. What is Cryptocurrency? How does it affect global society? Has it been affecting Indian society also?(Answer in 250 words) 15 Marks

क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? वैश्विक समाज को यह कैसे प्रभावित करती है ? क्या यह भारतीय समाज को भी प्रभावित कर रही है ? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

 

Q20. How does Indian society maintain continuity in traditional social values? Enumerate the changes taking place in it.(Answer in 250 words) 15 Marks

भारतीय समाज पारम्परिक सामाजिक मूल्यों में निरंतरता कैसे बनाए रखता है ? इनमें होने वाले परिवर्तनों का विवरण दीजिए । (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *