Hindi Literature Answer Writing – The Core IAS

Hindi Literature Answer Writing - 2024

Hindi Literature Answer Writing -2025-26

Hindi Literature Test Series 2024

हिन्दी साहित्य उत्तर लेखन कार्यक्रम • किसी भी वैकल्पिक विषय में अधिकतम अंक प्राप्ति हेतु प्रश्नों से साक्षात्कार अत्यंत महत्वपूर्ण है| हमारे परम्परागत अध्ययन में अभ्यर्थियो और शिक्षको द्वारा केवल विषय के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के सन्दर्भ में सम्प्रेषण होता रहा है |इस कड़ी में हम प्रश्नों से अक्सर अछूते रह जाते है ,इस छूटी हुई आतिमहत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ने हेतु उत्तरलेखन कक्षा कार्यक्रम का नवीन पहल किया गया, ताकि जो भी अभ्यर्थी उत्तरलेखन की वास्तविकता से दूर है वो सभी इससे जुड़कर लेखन मे दक्षता हासिल करे| वैकल्पिक विषय जो सीधे तौर पर 500 अंको का है इसमें अभ्यर्थी द्वारा 300 से ज्यादा अंक हासिल कर अपने रैंक को सुनिश्चित कर सकते है |अक्सर देखा गया है की वैकल्पिक विषय में कम अंक अंतिम चयन को प्रभावित करते है ,इस स्थिति को हम अपने 500+ अद्यतन प्रश्न पर आधारित कक्षा के माध्यम से दूर करेंगे | साहित्य में घटित समसामयिक जोकि हमारे पाठ्यक्रम से सम्बंधित है उसे भी परिचर्चा करेंगे जो साक्षात्कार के लिए भी अतिमहत्वपूर्ण है.| Target 300+अंक

हिन्दी साहित्य उत्तर लेखन कार्यक्रम – 2025-26 • किसी भी वैकल्पिक विषय में अधिकतम अंक प्राप्ति हेतु प्रश्नों से साक्षात्कार अत्यंत महत्वपूर्ण है| हमारे परम्परागत अध्ययन में अभ्यर्थियो और शिक्षको द्वारा केवल विषय के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के सन्दर्भ में सम्प्रेषण होता रहा है |इस कड़ी में हम प्रश्नों से अक्सर अछूते रह जाते है ,इस छूटी हुई आतिमहत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ने हेतु उत्तरलेखन कक्षा कार्यक्रम का नवीन पहल किया गया, ताकि जो भी अभ्यर्थी उत्तरलेखन की वास्तविकता से दूर है वो सभी इससे जुड़कर लेखन मे दक्षता हासिल करे| वैकल्पिक विषय जो सीधे तौर पर 500 अंको का है इसमें अभ्यर्थी द्वारा 300 से ज्यादा अंक हासिल कर अपने रैंक को सुनिश्चित कर सकते है |अक्सर देखा गया है की वैकल्पिक विषय में कम अंक अंतिम चयन को प्रभावित करते है ,इस स्थिति को हम अपने 500+ अद्यतन प्रश्न पर आधारित कक्षा के माध्यम से दूर करेंगे | साहित्य में घटित समसामयिक जोकि हमारे पाठ्यक्रम से सम्बंधित है उसे भी परिचर्चा करेंगे जो साक्षात्कार के लिए भी अतिमहत्वपूर्ण है.| Target 300+अंक कक्षा कार्यक्रम का प्रारूप/विशेषता

मुख्य परीक्षा में एक अच्छी उत्तर लेखन शैली बहुत महत्त्वपूर्ण होती है। सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु मेन्स टेस्ट सीरीज़ सर्वाधिक उपयुक्त माध्यम है क्योंकि इससे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की सही समझ विकसित होती है। चूँकि एक बेहतर लेखन शैली को निरंतर अभ्यास के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है, यही कारण है कि आप सभी के लिये मेन्स टेस्ट सीरीज़ की अगली कड़ी प्रस्तुत किया जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज़ कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य अभ्यर्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। साथ ही, मूल्यवान फीडबैक के माध्यम से आपके लेखन में गुणोत्तर सुधार करना है। प्रमुख विशेषताएँ • कुल 12 टेस्ट -8 खंडवार ( सेक्शनल ) +4 पूर्ण टेस्ट • नवीनतम पद्धति के अनुसार गहन शोध के पश्चात् तैयार प्रश्नपत्र • प्रश्नों का प्रारूप आगामी मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर होगा। • पर्याप्त तैयारी हेतु टेस्ट्स के बीच उचित अंतराल • उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ताकि अभ्यर्थियों को अगले टेस्ट से पहले उपयुक्त प्रतिक्रिया मिल सके • अभ्यर्थियों के सबल और कमजोर पक्ष पर विस्तृत विश्लेषण • उत्तर लेखन में व्याकरण एवं वर्तनी सम्बन्धी नियमों का अनुपालन • फ्लेक्सी फॉर्मेट- विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दिन (निर्धारित तिथि के बाद) व किसी भी समय परीक्षा दे सकते हैं

UPSC वैकल्पिक विषय - हिंदी साहित्य Complete Course

Download Full Course Brochure

Contact Us

Address

103, B-5/6 II Floor, Himalika Commercial Complex Dr. Mukherjee Nagar, Delhi 09

53/4, 1st Floor, Bada Bazar Rd, Old Rajinder Nagar, New Delhi, Delhi 110060