हिन्दी साहित्य उत्तर लेखन कार्यक्रम • किसी भी वैकल्पिक विषय में अधिकतम अंक प्राप्ति हेतु प्रश्नों से साक्षात्कार अत्यंत महत्वपूर्ण है| हमारे परम्परागत अध्ययन में अभ्यर्थियो और शिक्षको द्वारा केवल विषय के पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के सन्दर्भ में सम्प्रेषण होता रहा है |इस कड़ी में हम प्रश्नों से अक्सर अछूते रह जाते है ,इस छूटी हुई आतिमहत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ने हेतु उत्तरलेखन कक्षा कार्यक्रम का नवीन पहल किया गया, ताकि जो भी अभ्यर्थी उत्तरलेखन की वास्तविकता से दूर है वो सभी इससे जुड़कर लेखन मे दक्षता हासिल करे| वैकल्पिक विषय जो सीधे तौर पर 500 अंको का है इसमें अभ्यर्थी द्वारा 300 से ज्यादा अंक हासिल कर अपने रैंक को सुनिश्चित कर सकते है |अक्सर देखा गया है की वैकल्पिक विषय में कम अंक अंतिम चयन को प्रभावित करते है ,इस स्थिति को हम अपने 500+ अद्यतन प्रश्न पर आधारित कक्षा के माध्यम से दूर करेंगे | साहित्य में घटित समसामयिक जोकि हमारे पाठ्यक्रम से सम्बंधित है उसे भी परिचर्चा करेंगे जो साक्षात्कार के लिए भी अतिमहत्वपूर्ण है.| Target 300+अंक