वैकल्पिक विषय “हिन्दी साहित्य”
मुख्य परीक्षा में एक अच्छी उत्तर लेखन शैली बहुत महत्त्वपूर्ण होती है। सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु मेन्स टेस्ट सीरीज़ सर्वाधिक उपयुक्त माध्यम है क्योंकि इससे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की सही समझ विकसित होती है। चूँकि एक बेहतर लेखन शैली को निरंतर अभ्यास के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है, यही कारण है कि आप सभी के लिये मेन्स टेस्ट सीरीज़ की अगली कड़ी प्रस्तुत किया जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज़ कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य अभ्यर्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। साथ ही, मूल्यवान फीडबैक के माध्यम से आपके लेखन में गुणोत्तर सुधार करना है।
प्रमुख विशेषताएँ
• कुल 12 टेस्ट –8 खंडवार ( सेक्शनल ) +4 पूर्ण टेस्ट
• नवीनतम पद्धति के अनुसार प्रश्नपत्र
• प्रश्नों का प्रारूप आगामी मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर होगा।
• गहन शोध के पश्चात् तैयार प्रश्न–पत्र
• पर्याप्त तैयारी हेतु टेस्ट्स के बीच उचित अंतराल
• Discussion Class
• उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ताकि अभ्यर्थियों को अगले टेस्ट से पहले उपयुक्त प्रतिक्रिया मिल सके
• अभ्यर्थियों के सबल और कमजोर पक्ष पर विस्तृत विश्लेषण
• उत्तर लेखन में व्याकरण एवं वर्तनी सम्बन्धी नियमों का अनुपालन
• फ्लेक्सी फॉर्मेट– विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दिन (निर्धारित तिथि के बाद) व किसी भी समय परीक्षा दे सकते हैं