2018 GS MAINS PAPER III – The Core IAS

2018 GS MAINS PAPER III

YEAR 2018

  1. .“वहनीय (एफोर्डेबल), विश्वसनीय, धारणीय तथा आधुनिक ऊर्जा तक पहुँच संधाराणीय (सस्टेनबल) विकास लक्ष्यों (एस० डी० जी०) को प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है.” भारत में इस सम्बन्ध में हुई प्रगति पर टिप्पणी कीजिए. (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

1.“Access to affordable, reliable, sustainable and modern energy is the sine qua non to achieve Sustainable Development Goals (SDGs).” Comment on the progress made in India in this regard. (Answer in 150 words) 10 Marks

2 .केन्द्रीय बजट, 2018-19 में दीर्घकालिक पूँजी अभिलाभ कर तथा लाभांश वितरण कर के सम्बन्ध में प्रारम्भ किये गए महत्त्वपूर्ण परिवर्तनों पर टिप्पणी कीजिए. (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. Comment on the important changes introduced in respect of the Long-term Capital Gains Tax (LCGT) and Dividend Distribution Tax (DDT) in the Union Budget for 2018-2019. (Answer in 150 words) 10 Marks

 

3.न्यूनतम समर्थन मूल्य से आप क्या समझते हैं? न्यूनतम समर्थन मूल्य कृषकों का निम्न आय फंदे से किस प्रकार बचाव करेगा? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. What do you mean by Minimum Support Price (MSP)? How will MSP rescue the farmers from the low income trap? (Answer in 150 words) 10 Marks

 

4.फलों, सब्जियों और खाद्य पदार्थों के आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन में सुपरबाजारों की भूमिका की जाँच कीजिए. वे बिचौलियों की संख्या को किस प्रकार खत्म कर देते हैं? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. Examine the role of supermarkets in supply chain management of fruits, vegetables and food items. How do they eliminate number of intermediaries? (Answer in 150 words) 10 Marks

 

5.प्रो. सत्येन्द्र नाथ बोस द्वारा किये गए ‘बोस-आइन्सटाइन सांख्यिकी’ के कार्य पर चर्चा कीजिए और दर्शाइए कि इसने किस प्रकार भौतिकी के क्षेत्र में क्रान्ति ला दी. (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. Discuss the work of ‘Bose-Einstein Statistics’ done by Prof. Satyendra Nath Bose and show how it revolutionized the field of Physics. (Answer in 150 words) 10 Marks

 

6.निरंतर उत्पन्न किये जा रहे फेंके गए ठोस कचरे की विशाल मात्राओं का निस्तारण करने में क्या-क्या बाधाएं हैं? हम अपने रहने योग्य परिवेश में जमा होते जा रहे जहरीले अपशिष्टों को सुरक्षित रूप से किस प्रकार हटा सकते हैं? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. What are the impediments in disposing the huge quantities of discarded solid wastes which are continuously being generated? How do we remove safely the toxic wastes that have been accumulating in our habitable environment? (Answer in 150 words) 10 Marks

 

7.आर्द्रभूमि क्या है? आर्द्रभूमि संरक्षण के सन्दर्भ में ‘बुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग’ की रामसर संकल्पना को स्पष्ट कीजिए. भारत से रामसर स्थलों के दो उदाहरणों का उद्धरण कीजिए. (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. What is wetland? Explain the Ramsar concept of wise use’ in the context of wetland conservation. Cite two examples of Ramsar sites from India. (Answer in 150 words) 10 Marks

 

8.सिक्किम भारत में ‘जैविक राज्य’ है. जैविक राज्य के पारिस्थितिकी एवं आर्थिक लाभ क्या-क्या होते हैं? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. Sikkim is the first ‘Organic State’ in India. What are the ecological and economical benefits of Organic State? (Answer in 150 words) 10 Marks

 

9.चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे(सी० पी० ई० सी०) को चीन की अपेक्षाकृत अधिक विशाल ‘एक पट्टी एक सड़क’ पहल के एक मूलभूत भाग के रूप में देखा जा रहा है. सी० पी० ई० सी० का संक्षिप्त वर्णन प्रस्तुत कीजिए और भारत द्वारा उससे किनारा करने के कारण गिनाइए. (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. The China-Pakistan Economic Corridor (CPEC) is viewed as a cardinal subset of China’s larger ‘One Belt One Road’ initiative. Give a brief description of CPEC and enumerate the reasons why India has distanced itself from the same. (Answer in 150 words) 10 Marks

 

10.वामपंथी उग्रवाद में अधोमुखी प्रवृत्ति दिखाई दे रही है, परन्तु अभी भी देश के अनेक भाग इससे प्रभावित हैं. वामपंथी उग्रवाद द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों का विरोध करने के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण को संक्षेप में स्पष्ट कीजिए. (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

  1. Left Wing Extremism (LWE) is showing a downward trend, but still affects many parts of the country. Briefly explain the Government of India’s approach to counter the challenges posed by LWE. (Answer in 150 words) 10 Marks

 

11.भारत में नीति आयोग द्वारा अनुसरण किये जा रहे सिद्धांत इससे पूर्व के योजना आयोग द्वारा अनुसरित सिद्धांतों से किस प्रकार भिन्न हैं? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. How are the principles followed by the NITI Aayog different from those followed by the erstwhile Planning Commission in India? (Answer in 250 words) 15 Marks

 

12.विश्व व्यापार में संरक्षणवाद और मुद्रा चालबाजियों की हाल की परिघटनाएँ भारत की समष्टि-

आर्थिक स्थिरता को किस प्रकार से प्रभावित करेंगी? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. How would the recent phenomena of protectionism and currency manipulations in world trade affect macroeconomic stability of India? (Answer in 250 words) 15 Marks

 

13.बाग़वानी फार्मों के उत्पादन, उसकी उत्पादकता एवं आय में वृद्धि करने में राष्ट्रीय बाग़वानी मिशन (एन० एच० एम०) की भूमिका का आकलन कीजिए. यह किसानों की आय बढ़ाने में कहाँ तक सफल हुआ है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. Assess the role of National Horticulture Mission (NHM) in boosting the production, productivity and income of horticulture farms. How far has it succeeded in increasing the income of farmers? (Answer in 250 words) 15 Marks

14.गत वर्षों में कुछ विशेष फसलों पर जोर ने सस्यन पैटर्नों में किस प्रकार परिवर्तन ला दिए हैं? मोटे अनाजों (मिलटों) के उत्पादन और उपभोग पर बल को विस्तारपूर्वक स्पष्ट कीजिए. (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. How has the emphasis on certain crops brought about changes in cropping patterns in recent past? Elaborate the emphasis on millets production and consumption. (Answer in 250 words) 15 Marks

 

15.क्या कारण है कि हमारे देश में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अत्यधिक सक्रियता है? इस सक्रियता ने बायोफार्मा के क्षेत्र को कैसे लाभ पहुँचाया है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. Why is there so much activity in the field of biotechnology in our country? How has this activity benefitted the field of biopharma? (Answer in 250 words) 15 Marks

 

16.ऊर्जा की बढ़ती हुई जरूरतों के परिप्रेक्ष्य में क्या भारत को अपने नाभकीय ऊर्जा कार्यक्रम का विस्तार कर जारी रखना चाहिए? नाभकीय ऊर्जा से सम्बंधित तथ्यों एवं भयों की विवेचना कीजिए.  15 Marks

  1. With growing energy needs should India keep on expanding its nuclear energy programme? Discuss the facts and fears associated with nuclear energy. ” (Answer in 250 words) 15 Marks

 

17.भारत में जैव विविधता किस प्रकार अलग-अलग पाई जाती है? वनस्पतिजात और प्राणिजात के संरक्षण में जैव विविधता अधिनियम, 2002 किस प्रकार सहायक है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. How does biodiversity vary in India? How is the Biological Diversity Act, 2002 helpful in conservation of flora and fauna? (Answer in 250 words) 15 Marks

 

18.भारत में आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डी० आर० आर०) के लिए ‘सेंडाई आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रारूप (2015-2030)’ हस्ताक्षरित करने से पूर्व एवं उसके पश्चात् किये गए विभिन्न उपायों का वर्णन कीजिए. यह प्रारूप ‘ह्योगो कार्रवाई प्रारूप, 2005’ से किस प्रकार भिन्न है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. Describe various measures taken in India for Disaster Risk Reduction (DRR) before and after signing ‘Sendai Framework for DRR (2015-2030)’. How is this framework different from ‘Hyogo Framework for Action, 2005’? (Answer in 250 words) 15 Marks

 

19.अंकीयकृत (डिजीटाइज्ड) दुनिया में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के कारण डाटा सुरक्षा का महत्त्व बहुत बढ़ गया है. जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्णा समिति रिपोर्ट में डाटा की सुरक्षा से सम्बंधित मुद्दों पर सोच-विचार किया गया है. आपके विचार में साइबर स्पेस में निजी डाटा की सुरक्षा से सम्बंधित इस रिपोर्ट की खूबियाँ और खामियाँ क्या-क्या हैं? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

  1. Data security has assumed significant importance in the digitized world due to rising cyber crimes. The Justice B. N. Srikrishna Committee Report addresses issues related to data security. What, in your view, are the strengths and weaknesses of the Report relating to protection of personal data in cyber space? (Answer in 250 words) 15 Marks

 

20.संसार के दो सबसे बड़े अवैध अफीम उगाने वाले राज्यों से भारत की निकटता ने भारत की आंतरिक सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. नशीली दवाओं के अवैध व्यापार एवं बन्दूक बेचने, गुपचुप धन विदेश भेजने और मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के बीच कड़ियों को स्पष्ट कीजिए. इन गतिविधियों को रोकने के लिए क्या-क्या प्रतिरोधी उपाय किये जाने चाहिए? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

 

  1. India’s proximity to two of the world’s biggest illicit opium-growing states has enhanced her internal security concerns. Explain the linkages between drug or illicit activities such as gunrunning, money laundering and human trafficking. What counter-measures should be taken to prevent the same? (Answer in 250 words) 15 Marks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *