Ques 1. Consider the following statements:
Statement 1: The UN General Assembly is the main deliberative body of the United Nations where all member states have equal representation.
Statement 2: It can pass binding resolutions that all member states are legally obligated to implement.
Which one of the following is correct in respect of the above statements?
a) Both statement 1 and Statement 2 are correct and statement 2 explains statement 1
b) Both statement 1 and Statement 2 are correct and statement 2 does not explains statement 1
c) Statement 1 is correct, but Statement 2 is incorrect
d) Statement 2 is correct, but Statement 1 is incorrect
Answer: c
Explanation:
Statement 1 is correct:
- The UN General Assembly (UNGA) is the main deliberative body of the UN.
- All 193 member states have equal representation, with one vote per country.
- It discusses and makes recommendations on a wide range of international issues, including peace, security, and development.
Statement 2 is incorrect:
- The UNGA can adopt resolutions, but they are generally non-binding.
- Only the UN Security Council can pass legally binding resolutions under Chapter VII of the UN Charter.
- UNGA resolutions carry moral, political, and diplomatic weight, but member states are not legally obligated to implement them.
Source: The Hindu (Page 1)
प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन 1 : संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) संयुक्त राष्ट्र की मुख्य विचार-विमर्श करने वाली संस्था है, जहाँ सभी सदस्य राष्ट्रों का समान प्रतिनिधित्व होता है।
कथन 2 : यह ऐसे बाध्यकारी प्रस्ताव पारित कर सकती है जिन्हें सभी सदस्य राष्ट्रों को कानूनी रूप से लागू करना अनिवार्य होता है।
इनमें से कौन-सा विकल्प उपर्युक्त कथनों के संबंध में सही है?
a) दोनों कथन 1 और 2 सही हैं तथा कथन 2, कथन 1 की व्याख्या करता है
b) दोनों कथन 1 और 2 सही हैं, परन्तु कथन 2, कथन 1 की व्याख्या नहीं करता
c) कथन 1 सही है, परन्तु कथन 2 गलत है
d) कथन 2 सही है, परन्तु कथन 1 गलत है
उत्तर : c
व्याख्या :
- कथन 1 सही है :
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) संयुक्त राष्ट्र की मुख्य विचार-विमर्श करने वाली संस्था है।
सभी 193 सदस्य राष्ट्रों का समान प्रतिनिधित्व होता है (प्रत्येक देश को एक वोट)।
यह शांति, सुरक्षा और विकास समेत अनेक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करती है और सिफारिशें देती है। - कथन 2 गलत है :
UNGA प्रस्ताव पारित कर सकती है, परंतु वे सामान्यतः गैर-बाध्यकारी (non-binding) होते हैं।
केवल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को अध्याय VII के अंतर्गत कानूनी रूप से बाध्यकारी प्रस्ताव पारित करने की शक्ति है।
UNGA के प्रस्तावों का नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक महत्व होता है, परंतु सदस्य राष्ट्रों को उन्हें लागू करना कानूनी रूप से आवश्यक नहीं है।
स्रोत : द हिन्दू (पृष्ठ 1)
Ques 2. Which type of vaccine is the Measles-Rubella (MR) vaccine?
a) Live attenuated vaccine
b) Inactivated vaccine
c) Toxoid vaccine
d) Subunit vaccine
Answer: a
Explanation:
Option a is correct:
- The MR vaccine is a live attenuated vaccine, meaning it contains weakened forms of the measles and rubella viruses.
- It stimulates the immune system to produce a strong and long-lasting immune response without causing the full-blown disease.
- Administered usually in two doses, it provides lifelong immunity against measles and rubella.
- It is safe, highly effective, and part of India’s national immunization program to prevent outbreaks.
Source: The Hindu (Page 7)
प्रश्न 2. खसरा-रूबेला (Measles-Rubella : MR) टीका किस प्रकार का टीका है?
a) जीवित दुर्बलित (Live attenuated) टीका
b) निष्क्रिय (Inactivated) टीका
c) टॉक्सॉइड (Toxoid) टीका
d) उप-एकक (Subunit) टीका
उत्तर : a
व्याख्या :
- MR टीका एक जीवित दुर्बलित (live attenuated) टीका है, जिसमें खसरा और रूबेला विषाणुओं का कमजोर रूप शामिल होता है।
- यह प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर लंबे समय तक रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है, बिना पूर्ण रोग उत्पन्न किए।
- सामान्यतः इसे दो खुराकों में दिया जाता है, जो आजीवन सुरक्षा प्रदान करता है।
- यह सुरक्षित, प्रभावी है और भारत के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा है।
स्रोत : द हिन्दू (पृष्ठ 7)
Ques 3. Consider the following statements regarding NATO:
1. The principle of “collective defense” is enshrined in Article 5 of the North Atlantic Treaty, under which an attack on one member is considered an attack on all.
2. Finland and Sweden both became NATO members in 2023 as part of the alliance’s expansion following the Russia–Ukraine conflict.
Which of the statements given above is/are correct?
a) 1 only
b) 2 only
c) Both 1 and 2
d) Neither 1 nor 2
Answer: (a)
Explanation:
Statement 1 is Correct:
- Article 5 clearly states that an armed attack against one or more members is considered an attack against all members.
- It ensures deterrence by binding all members to defend each other.
- Notably, Article 5 has been invoked only once in NATO’s history—after the 9/11 terrorist attacks in the U.S. (2001).
- This principle remains the cornerstone of NATO’s relevance in modern geopolitics.
Statement 2 is incorrect:
- Following Russia’s invasion of Ukraine in 2022, Finland and Sweden applied together for NATO membership.
- Finland officially joined NATO on 4 April 2023, becoming the 31st member.
- Sweden’s membership is still pending as of 2025, due to delays in ratification by some member states (mainly Turkey and Hungary).
- Therefore, while Finland joined in 2023, Sweden has not yet become a full member.
Source: Indian Express (Page -1)
प्रश्न 3. NATO (नाटो) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- “सामूहिक रक्षा” (Collective Defense) का सिद्धांत उत्तरी अटलांटिक संधि के अनुच्छेद 5 में निहित है, जिसके अनुसार किसी एक सदस्य पर आक्रमण सभी सदस्यों पर आक्रमण माना जाता है।
- फिनलैंड और स्वीडन दोनों 2023 में NATO के सदस्य बन गए।
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2
उत्तर : a
व्याख्या :
- कथन 1 सही है :
अनुच्छेद 5 स्पष्ट करता है कि किसी एक सदस्य पर हमला सभी पर हमला माना जाएगा।
यह नाटो को सामूहिक सुरक्षा की गारंटी देता है।
अब तक केवल एक बार (2001 में 9/11 हमले के बाद) अनुच्छेद 5 लागू किया गया है। - कथन 2 गलत है :
रूस-यूक्रेन युद्ध (2022) के बाद फिनलैंड और स्वीडन ने साथ में आवेदन किया।
फिनलैंड 4 अप्रैल 2023 को आधिकारिक रूप से नाटो का 31वाँ सदस्य बना।
स्वीडन की सदस्यता 2025 तक लंबित है क्योंकि कुछ देशों (मुख्यतः तुर्की और हंगरी) ने अब तक अनुमोदन नहीं किया है।
स्रोत : इंडियन एक्सप्रेस (पृष्ठ 1)
Ques 4. With reference to the Gaza Strip and the West Bank, consider the following statements:
1. The Gaza Strip lies along the Mediterranean Sea and shares a border with Egypt.
2. The West Bank is landlocked and borders Israel and Jordan.
3. Both Gaza Strip and the West Bank are under full administrative control of the Palestinian Authority.
Which of the statements given above are correct?
a) 1 and 2 only
b) 2 and 3 only
c) 1 and 3 only
d) 1, 2, and 3
Answer: (a)
Explanation:
Statement 1 is Correct: It lies along the Mediterranean Sea and shares a border with Egypt in the southwest.
Statement 2 is correct: It is landlocked and borders Israel on most sides and Jordan to the east.
Statement 3 is correct: The Palestinian Authority (PA) has limited control over parts of the West Bank, while Gaza is governed by Hamas since 2007. Hence, both areas are not under full PA control.

प्रश्न 4. गाज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- गाज़ा पट्टी भूमध्य सागर के किनारे स्थित है और मिस्र से इसकी सीमा मिलती है।
- वेस्ट बैंक स्थलरुद्ध (landlocked) है और इसकी सीमा इज़राइल और जॉर्डन से मिलती है।
- गाज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक दोनों पर फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण (Palestinian Authority) का पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण है।
सही कथनों का चयन कीजिए :
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
उत्तर : a
व्याख्या :
- कथन 1 सही है : गाज़ा पट्टी भूमध्य सागर के किनारे है और दक्षिण-पश्चिम में मिस्र से लगती है।
- कथन 2 सही है : वेस्ट बैंक स्थलरुद्ध है, जिसकी सीमा अधिकांशतः इज़राइल से तथा पूर्व में जॉर्डन से लगती है।
- कथन 3 गलत है : फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) का केवल वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर सीमित नियंत्रण है। 2007 से गाज़ा पट्टी हमास के नियंत्रण में है।

Ques 5. Consider the following statements regarding the Presidency of the UN General Assembly (UNGA):
1. The President of the UNGA is elected annually by a simple majority of the Assembly’s members.
2. The office of the President of the UNGA follows a system of geographical rotation among five regional groups.
3. India has never held the Presidency of the UNGA since becoming a member of the United Nations.
How many of the statements given above are correct:
a) Only one
b) Only two
c) All three
d) None
Answer: (b) 1&2 only
Explanation:
Statement 1 is Correct: The President of UNGA is elected annually by a simple majority vote.
Statement 2 is Correct: The office follows geographical rotation among the 5 UN regional groups (Asia-Pacific, Africa, Eastern Europe, Latin America & Caribbean, and Western Europe & Others).
Statement 3 is Incorrect: India has held the Presidency before—notably, Vijaya Lakshmi Pandit became the first woman President of the UNGA in 1953
Source: Indian Express (Page -1)
प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष पद के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- UNGA के अध्यक्ष का चुनाव हर वर्ष साधारण बहुमत से किया जाता है।
- यह पद पाँच क्षेत्रीय समूहों के बीच भौगोलिक घूर्णन (geographical rotation) के आधार पर आवंटित होता है।
- भारत, संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बनने के बाद से कभी भी UNGA का अध्यक्ष नहीं बना है।
इनमें से कितने कथन सही हैं?
a) केवल एक
b) केवल दो
c) सभी तीनों
d) कोई नहीं
उत्तर : b (1 और 2 केवल)
व्याख्या :
- कथन 1 सही है : अध्यक्ष का चुनाव हर वर्ष साधारण बहुमत से होता है।
- कथन 2 सही है : पद पाँच क्षेत्रीय समूहों (एशिया-प्रशांत, अफ्रीका, पूर्वी यूरोप, लैटिन अमेरिका व कैरिबियन, पश्चिमी यूरोप व अन्य) के बीच घूर्णन से दिया जाता है।
- कथन 3 गलत है : भारत ने यह पद संभाला है। विजया लक्ष्मी पंडित 1953 में UNGA की पहली महिला अध्यक्ष बनीं।
स्रोत : इंडियन एक्सप्रेस (पृष्ठ 1)