भारत की राजव्यवस्था / राजनीति विज्ञान (Polity)
=> #टॉपिक का नाम :-
#केंद्र सरकार और #राज्य सरकार की #कार्यपालिकाएं (Executives)
- राष्ट्रपति (President) Watch Video
With reference to the election of the President of India, consider the following statements: (2018)
1.The value of the vote of each MLA varies from State to State.
2. The value of the vote of MPs of the Lok Sabha is more than the value of the vote of MPs of the Rajya Sabha.
Which of following statements given above is/are Correct?
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 Or 2
1.भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए(2018)
1.प्रत्येक एमएलए. के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलगअलग होता है ।
2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
————————————————————————————————————-
- उपराष्ट्रपति (Vice President)
- राज्यपाल (Governor)
1.Consider the following statements: (2018)
1.No criminal proceedings shall be instituted against the Governor of a State in any court during his term of office.
2. The emoluments and allowances of the Governor of a State shall not be diminished during his term of office.
Which of the statements given above is/are correct?
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2
1.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए(2018)
- किसी राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान किसी न्यायालय में कोई दांडिक कार्यवाही संस्थित नहीं की जाएगी ।
- किसी राज्य के राज्यपाल की परिलब्धियाँ और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किए जाएँगे ।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा से सही है हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
——————————————————————————————————————–
- प्रधानमंत्री (PM)
- मुख्यमंत्री (CM)
- केन्द्रीय मंत्रीपरिषद् (Council of Minister)
- राज्य मंत्रिपरिषद
केंद्र और राज्य कार्यपालिकाओं को एक साथ पढ़ाने का उद्देश्य समग्र अवधारणा का विकास करना है, polity पढने के तरीके को आसन बनाना है साथ ही दोनों में पायी जाने वाली समानताएं- असमानताएं आसानी से समझ में आ जाएँ.
#Sources/ कहाँ से पढना है :-
लक्ष्मीकान्त :- भारत की राजव्यवस्था
(लक्ष्मीकान्त के अलावा आपको कहीं से भी कोई भी किताब नहीं पढना. यह किताब अपने आप में परिपूर्ण है.)
#Sources/ कहाँ से पढना है :-
- लक्ष्मीकान्त :- भारत की राजव्यवस्था
- Indian Constitution at Work: भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार (Chapter : 4 Executive
- Political Theory (राजनितिक सिद्धांत ) (Revision of Chapter 2 & 3)