भारत की राजव्यवस्था / राजनीति विज्ञान (Polity)
=> #टॉपिक का नाम :-
#केंद्र सरकार और #राज्य सरकार की #विधायिका तथा पंचायती राज और शहरी स्थानीय शासन
1. राज्य विधानमंडल (State Government)
2. पंचायती राज (Panchayatiraj: Local self Government)
3. शहरी स्थानीय शासन (Urban Local government)
नोट :- UPSC प्रीलिम्स में सर्वाधिक प्रश्न भारतीय संसद से आते हैं यह polity से आने वाले कुल प्रश्नों का 25 प्रतिशत से अधिक भाग होता है. पंचायती और शहरी स्थानीय शासन से भी प्रतिवर्ष 2 प्रश्न आ जाते हैं.
Types of Questions
- Local self-government can be best explained as an exercise in(2017)
(a) Federalism
(b) Democratic decentralisation
(c) Administrative delegation
(d) Direct democracy
- स्थानीय स्वशासन की सर्वोत्तम व्याख्या यह की जा सकती है कि यह एक प्रयोग है(2017)
(a) संघवाद का
(b) लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का
(c) प्रशासकीय प्रत्यायोजन का
(d) प्रत्यक्ष लोकतंत्र का
——————————————————————————————————————-
A. भारत में न्यायपालिका (Judicial System)
- उच्चतम न्यायलय / Supreme Court
- उच्च न्यायलय (High Court)
- अधीनस्थ न्यायलय (Subordinate judiciary)
B. संवैधानिक निकाय
- निर्वाचन आयोग (Election commission)
- भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
- भारत का महान्यायवादी और राज्य का महाधिवक्ता (AG)
- संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC & SPSC)
- वित्त आयोग (FC)
- SC – ST आयोग .
इन सभी की संरचना, स्वतंत्रता, पद से हटाना, कार्य और शक्तियां , भूमिका आदि को विशेष ध्यान के साथ पढना .
#Sources/ कहाँ से पढना है :-
लक्ष्मीकान्त :- भारत की राजव्यवस्था
#Sources/ कहाँ से पढना है :-
- लक्ष्मीकान्त :- भारत की राजव्यवस्था
- Indian Constitution at Work: भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार (Chapter : 8 Local Government & Chapter 6 Judiciary)
- Political Theory (राजनितिक सिद्धांत ) (Revision of Chapter 4 & 5)