Ques 1. Consider the following statements regarding the G20:
1. The G20 operates as a formal international organization with legally binding decisions and a permanent secretariat.
2. The G20 provides a platform for major advanced and emerging economies to coordinate on global economic issues, financial stability, and sustainable development.
Which of the statements given above is/are correct?
a) 1 only
b) 2 only
c) Both 1 and 2
d) Neither 1 nor 2
Answer: (b)
Explanation:
Statement 1 is Incorrect: The G20 is not a formal international organization. It has no permanent secretariat, and its decisions are not legally binding. It functions as an informal forum.
Statement 2 is Correct: The G20 provides a platform for major advanced and emerging economies to coordinate on global economic issues, financial stability, and sustainable development.
प्रश्न 1. G20 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए–
- G20 एक औपचारिक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके पास स्थायी सचिवालय है और इसके निर्णय कानूनी रूप से बाध्यकारी होते हैं।
- G20 प्रमुख विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को वैश्विक आर्थिक मुद्दों, वित्तीय स्थिरता और सतत विकास पर समन्वय के लिए एक मंच प्रदान करता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर : (b)
व्याख्या :
- कथन 1 गलत है: G20 कोई औपचारिक संगठन नहीं है। इसका कोई स्थायी सचिवालय नहीं है तथा इसके निर्णय कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होते। यह एक अनौपचारिक मंच है।
- कथन 2 सही है: G20 विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं को वैश्विक आर्थिक मुद्दों, वित्तीय स्थिरता तथा सतत विकास पर समन्वय का मंच उपलब्ध कराता है।
Ques 2. Consider the following statements regarding the power of states to tax the goods and services:
Statement 1: After the introduction of GST, states in India lost their power to levy taxes on the sale of goods, except on petroleum products and alcoholic liquor for human consumption.
Statement 2: The Constitution allows both the Union and the States to levy taxes on the same transaction under the GST framework, but the revenue is shared according to the provisions of the GST Council.
Which of the following options is correct?
a) Statement 1 is correct, Statement 2 is correct, and Statement 2 is the correct explanation of Statement 1
b) Statement 1 is correct, Statement 2 is correct, but Statement 2 is not the correct explanation of Statement 1
c) Statement 1 is correct, Statement 2 is incorrect
d) Statement 1 is incorrect, Statement 2 is correct
Answer: (b)
Explanation:
Statement 1 is Correct: After GST was implemented in India (July 1, 2017), the power of states to levy most indirect taxes on goods and services was subsumed under GST. However, states retained the power to levy taxes on petroleum products, alcoholic liquor for human consumption, and stamp duties.
Statement 2 is Correct: Under GST, both the Union (via Central GST) and States (via State GST) levy taxes on the same transaction, but the revenue is shared according to GST Council decisions.
प्रश्न 2. वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद राज्यों की कर लगाने की शक्ति के संबंध में विचार कीजिए–
कथन 1: GST लागू होने के बाद राज्यों ने वस्तुओं की बिक्री पर कर लगाने की शक्ति खो दी है, सिवाय पेट्रोलियम उत्पादों और मानव उपभोग हेतु मादक मदिरा के।
कथन 2: संविधान, GST ढाँचे के अंतर्गत, एक ही लेन-देन पर संघ और राज्यों दोनों को कर लगाने की अनुमति देता है, किन्तु राजस्व का बँटवारा GST परिषद के प्रावधानों के अनुसार होता है।
सही विकल्प चुनिए–
a) कथन 1 सही है, कथन 2 सही है तथा कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या है।
b) कथन 1 सही है, कथन 2 सही है, किन्तु कथन 2, कथन 1 की सही व्याख्या नहीं है।
c) कथन 1 सही है, कथन 2 गलत है।
d) कथन 1 गलत है, कथन 2 सही है।
उत्तर : (b)
व्याख्या :
- कथन 1 सही है: 1 जुलाई 2017 को GST लागू होने के बाद अधिकांश अप्रत्यक्ष कर राज्यों की शक्ति से हटा दिए गए। किन्तु राज्यों को पेट्रोलियम उत्पादों, मानव उपभोग हेतु मादक मदिरा तथा स्टाम्प शुल्क पर कर लगाने का अधिकार अब भी है।
- कथन 2 सही है: GST व्यवस्था में संघ (केंद्रीय GST) और राज्य (राज्य GST) दोनों एक ही लेन-देन पर कर लगाते हैं, किन्तु राजस्व का बँटवारा GST परिषद के निर्णयों के अनुसार किया जाता है।
Ques 3. Which Indian state is connected to Myanmar and Thailand through the India-Myanmar-Thailand Trilateral Highway?
a) Assam
b) Manipur
c) Nagaland
d) Mizoram
Answer: b
Explanation:
Option b is correct:
- The India-Myanmar-Thailand Trilateral Highway starts from Moreh in Manipur, which is on the India-Myanmar border.
- This makes Manipur the Indian state directly connected to Myanmar and, through Myanmar, to Thailand. Other states like Assam, Nagaland, or Mizoram are not on this direct route.
Source: The Hindu (Page 10)
प्रश्न 3. भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग द्वारा म्यांमार और थाईलैंड से कौन-सा भारतीय राज्य जुड़ा हुआ है?
a) असम
b) मणिपुर
c) नागालैंड
d) मिज़ोरम
उत्तर : (b)
व्याख्या :
- विकल्प (b) सही है: यह राजमार्ग मणिपुर के मोरेह (भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित) से प्रारंभ होता है।
- इस प्रकार मणिपुर सीधा म्यांमार से जुड़ता है और म्यांमार के माध्यम से थाईलैंड से भी संपर्क स्थापित होता है।
स्रोत : द हिंदू (पृष्ठ 10)
Ques 4. With reference to the recently launched real-time dollar settlement platform in India, consider the following statements:
1. The platform will facilitate the real-time settlement of U.S. dollar-denominated trades in GIFT City.
2. It is being developed jointly by Standard Chartered Bank, CCIL IFSC, and the International Financial Services Centers Authority (IFSCA).
Which of the statements given above is/are correct?
a) 1 only
b) 2 only
c) Both 1 and 2
d) Neither 1 nor 2
Answer: (c)
Explanation:
Statement 1 is correct: The platform is designed to enable the real-time settlement of U.S. dollar-denominated trades within GIFT City, a financial hub in Gujarat. Currently, such settlements take a few hours, but this new system aims to expedite the process, enhancing efficiency and reducing operational delays.
Statement 2 is correct: The platform is a collaborative effort involving Standard Chartered Bank, which serves as the settlement bank; CCIL IFSC Ltd, a subsidiary of the Clearing Corporation of India Ltd, acting as the payment system operator; and the IFSCA, the regulatory authority for financial services in GIFT City. This initiative is part of India’s broader strategy to establish GIFT City as a global financial center, competing with international hubs like Dubai and Singapore.
Source: Indian Express (Page-15)
प्रश्न 4. भारत में हाल ही में शुरू किए गए रीयल-टाइम डॉलर सेटलमेंट प्लेटफ़ॉर्म के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए–
- यह प्लेटफ़ॉर्म गिफ्ट सिटी में अमेरिकी डॉलर-मूल्यांकित लेन-देन के रीयल-टाइम निपटान की सुविधा देगा।
- इसे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, CCIL IFSC और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है।
सही कथन चुनिए–
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर : (c)
व्याख्या :
- कथन 1 सही है: यह प्लेटफ़ॉर्म गिफ्ट सिटी (गुजरात) में अमेरिकी डॉलर-मूल्यांकित लेन-देन का रीयल-टाइम निपटान सुनिश्चित करेगा। इससे दक्षता बढ़ेगी और विलंब घटेगा।
- कथन 2 सही है: यह एक संयुक्त प्रयास है जिसमें स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (सेटलमेंट बैंक), CCIL IFSC (क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी) और IFSCA (विनियामक प्राधिकरण) शामिल हैं। यह भारत की गिफ्ट सिटी को दुबई और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों की टक्कर में लाने की रणनीति का हिस्सा है।
स्रोत : इंडियन एक्सप्रेस (पृष्ठ 15)
Ques 5. Which of the following factors make Ladakh strategically important for India?
1. It shares borders with both China and Pakistan.
2. It provides logistical depth to the Indian Army in high-altitude warfare.
3. It has significant hydrocarbon reserves that contribute to India’s energy security.
Select the correct answer using the codes below:
a) 1 and 2 only
b) 2 and 3 only
c) 1 and 3 only
d) 1, 2 and 3
Answer: (a)
Explanation:
Statement 1 is Correct: Ladakh shares borders with both China (Aksai Chin region, LAC) and Pakistan (Gilgit-Baltistan across LoC), making it highly sensitive.
Statement 2 is Correct: Its high-altitude terrain provides the Indian Army with critical logistical depth in mountain warfare and surveillance over crucial passes (e.g., Siachen, Karakoram).
Statement 3 is incorrect: Ladakh is not known for significant hydrocarbon reserves contributing to India’s energy security. Its importance is strategic and ecological, not energy-based.
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन-से कारक भारत के लिए लद्दाख को सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण बनाते हैं?
- यह चीन और पाकिस्तान दोनों से सीमा साझा करता है।
- यह भारतीय सेना को उच्च पर्वतीय युद्ध में रसद संबंधी गहराई प्रदान करता है।
- इसमें ऐसे महत्त्वपूर्ण हाइड्रोकार्बन भंडार हैं जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान करते हैं।
सही उत्तर का चयन कीजिए–
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
उत्तर : (a)
व्याख्या :
- कथन 1 सही है: लद्दाख चीन (अक्साई चिन क्षेत्र, LAC) और पाकिस्तान (गिलगित-बाल्टिस्तान, LoC) दोनों से सीमा साझा करता है।
- कथन 2 सही है: ऊँचाई वाले इस क्षेत्र में भारतीय सेना को पर्वतीय युद्ध के लिए महत्त्वपूर्ण रसद गहराई और प्रमुख दर्रों (जैसे सियाचिन, काराकोरम) पर निगरानी की सुविधा मिलती है।
- कथन 3 गलत है: लद्दाख में ऊर्जा सुरक्षा हेतु महत्त्वपूर्ण हाइड्रोकार्बन भंडार नहीं पाए जाते। इसका महत्व मुख्यतः सामरिक और पारिस्थितिकीय है।