Ques 1. With reference to India’s emission reduction and energy transition targets, consider the following statements:
- India has committed to achieving Net Zero emissions by 2070 under its updated Nationally Determined Contributions (NDCs).
- The Panchamrit plan announced at COP26 includes the goal of achieving 50% cumulative electric power installed capacity from non-fossil sources by 2030.
- India’s carbon emission intensity reduction target is measured relative to its GDP levels.
Select the correct answer using the code given below:
a) 1 and 2 only
b) 2 and 3 only
c) 1 and 3 only
d) 1, 2 and 3
Correct Answer: d) 1, 2 and 3
Explanation:
- Statement 1 – Correct: India’s Net Zero by 2070 goal aligns with the updated NDCs submitted in 2022.
- Statement 2 – Correct: Under the Panchamrit strategy, India aims for 50% power from non-fossil sources by 2030.
- Statement 3 – Correct: Emission intensity refers to CO₂ emissions per unit of GDP, showing decarbonization progress.
Relevance: GS-3 – Environment → Climate Change, Energy Transition.
Source: The Hindu, News — “India’s carbon emission rise slower this year, says report.”
प्रश्न 1. भारत के उत्सर्जन-कमी (Emission Reduction) तथा ऊर्जा संक्रमण (Energy Transition) लक्ष्यों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- भारत ने अपने अद्यतन राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदानों (NDCs) के तहत वर्ष 2070 तक नेट-ज़ीरो उत्सर्जन प्राप्त करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
- COP26 में घोषित पंचामृत योजना में वर्ष 2030 तक विद्युत उत्पादन क्षमता का 50% अ-जीवाश्म (Non-Fossil) स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य सम्मिलित है।
- भारत का कार्बन उत्सर्जन तीव्रता लक्ष्य उसकी GDP के अनुपात के रूप में मापा जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
सही उत्तर : (d) 1, 2 और 3
व्याख्या :
कथन 1 – सही
भारत ने 2022 में अद्यतन NDC प्रस्तुत करते हुए 2070 तक नेट-ज़ीरो उत्सर्जन प्राप्त करने की घोषणा की।
कथन 2 – सही
पंचामृत रणनीति के अंतर्गत भारत ने 2030 तक कुल स्थापित विद्युत क्षमता का 50% अ-जीवाश्म स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
कथन 3 – सही
उत्सर्जन तीव्रता (Emission Intensity) का अर्थ है—प्रति इकाई GDP पर CO₂ उत्सर्जन। इससे डिकार्बोनाइज़ेशन प्रगति का पता चलता है।
प्रासंगिकता : GS-3 (पर्यावरण – जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संक्रमण)
स्रोत : द हिंदू — “India’s carbon emission rise slower this year, says report.”
Ques 2. Consider the following statements regarding vaccine policy and regulation in India:
- The National Vaccine Injury Compensation Program is a statutory mechanism for compensating adverse events post-immunization.
- The National Regulatory Authority for vaccines in India is the Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO).
- The Universal Immunization Programme (UIP) is implemented under the Ministry of Health and Family Welfare.
Select the correct answer using the code given below:
a) 1 and 2 only
b) 2 and 3 only
c) 1 and 3 only
d) 1, 2 and 3
Correct Answer: b) 2 and 3 only
Explanation:
- Statement 1 – Incorrect: India does not have a statutory Vaccine Injury Compensation Program; compensation is provided case-by-case.
- Statement 2 – Correct: CDSCO, under the Drugs and Cosmetics Act (1940), regulates vaccines and medical products.
- Statement 3 – Correct: The UIP (1985) under the Ministry of Health & Family Welfare provides free vaccines for 12 preventable diseases.
Relevance: GS-2 – Governance / Health Policy → Vaccine Ethics & Liability.
Source: The Hindu, News — “SC reserves verdict on plea seeking damages for deaths linked to COVID vaccines.”
प्रश्न 2. भारत में टीका नीति (Vaccine Policy) एवं विनियमन (Regulation) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- राष्ट्रीय टीका-जनित चोट क्षतिपूर्ति कार्यक्रम (National Vaccine Injury Compensation Program) भारत में एक वैधानिक तंत्र है, जो टीकाकरण पश्चात प्रतिकूल घटनाओं के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करता है।
- भारत में टीका नियामक प्राधिकरण केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) है।
- सर्वजन टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
सही उत्तर : (b) केवल 2 और 3
व्याख्या :
कथन 1 – गलत
भारत में अभी तक कोई वैधानिक Vaccine Injury Compensation कार्यक्रम नहीं है। क्षतिपूर्ति केस-टू-केस आधार पर दी जाती है।
कथन 2 – सही
CDSCO (Drugs and Cosmetics Act, 1940) भारत का राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण है, जो टीकों सहित सभी औषधीय उत्पादों को विनियमित करता है।
कथन 3 – सही
सर्वजन टीकाकरण कार्यक्रम (UIP, 1985) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत चलता है और 12 रोगों के विरुद्ध निःशुल्क टीके प्रदान करता है।
प्रासंगिकता : GS-2 (शासन/स्वास्थ्य नीति – Vaccine Ethics & Liability)
स्रोत : द हिंदू — “SC reserves verdict on plea seeking damages for deaths linked to COVID vaccines.”
Ques 3. With reference to aviation accident management in India, consider the following statements:
- The Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) operates under the Ministry of Civil Aviation.
- The Directorate General of Civil Aviation (DGCA) is responsible for setting safety standards and certifying aircraft operations.
- The AAIB’s findings are legally binding on the concerned airline and regulatory agencies.
Select the correct answer using the code given below:
a) 1 and 2 only
b) 2 and 3 only
c) 1 only
d) 1, 2 and 3
Correct Answer: a) 1 and 2 only
Explanation:
- Statement 1 – Correct: The AAIB (2012) was established under Rule 5A of the Aircraft Rules, 1937, under the Ministry of Civil Aviation.
- Statement 2 – Correct: DGCA sets safety standards and licenses air operators and maintenance engineers.
- Statement 3 – Incorrect: AAIB’s findings are recommendatory, not legally binding.
Relevance: GS-3 – Disaster Management → Aviation Safety & Judicial Oversight.
Source: The Hindu, News — “Air India crash investigation aimed at finding cause, not apportioning blame: SC.”
प्रश्न 3. भारत में विमानन दुर्घटना प्रबंधन (Aviation Accident Management) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।
- नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) सुरक्षा मानकों को निर्धारित करने तथा विमान परिचालन के लाइसेंस प्रदान करने हेतु उत्तरदायी है।
- AAIB की जाँच रिपोर्टें संबंधित एयरलाइन व नियामक संस्थाओं के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी होती हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1
d) 1, 2 और 3
सही उत्तर : (a) केवल 1 और 2
व्याख्या :
कथन 1 – सही
AAIB की स्थापना 2012 में, Aircraft Rules 1937 के Rule 5A के अंतर्गत की गई थी और यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
कथन 2 – सही
DGCA विमानन सुरक्षा मानकों का निर्धारण करता है और एयर ऑपरेटर, विमान परिचालक तथा रखरखाव अभियंताओं को लाइसेंस प्रदान करता है।
कथन 3 – गलत
AAIB की रिपोर्टें अनुशंसात्मक (Recommendatory) होती हैं, बाध्यकारी नहीं।
प्रासंगिकता : GS-3 (आपदा प्रबंधन – विमानन सुरक्षा)
स्रोत : द हिंदू — “Air India crash investigation aimed at finding cause, not apportioning blame: SC.”
Ques 4. With reference to India’s Intelligent Transport Systems (ITS), consider the following statements:
- The ITS framework promotes integration of digital tools such as GPS-based tolling and traffic management for highway safety.
- The system is implemented by the National Highways Authority of India (NHAI) under the Ministry of Road Transport and Highways.
- The use of ITS is mandatory for all expressways exceeding 100 km in length as per the National Highways Digital Framework (2021).
Select the correct answer using the code given below:
a) 1 only
b) 1 and 2 only
c) 2 and 3 only
d) 1, 2 and 3
Correct Answer: b) 1 and 2 only
Explanation:
- Statement 1 – Correct: ITS leverages GPS, AI, and sensor networks for efficient tolling, congestion management, and road safety.
- Statement 2 – Correct: It is implemented by NHAI and integrated with the FASTag system for digital tolling.
- Statement 3 – Incorrect: There is no mandatory clause for all expressways; implementation is selective.
Relevance: GS-3 – Infrastructure / Technology → Smart Mobility & Road Safety.
Source: The Hindu, News — “Barrier-less tolling systems: govt to revisit bank-centric bidding model.”
प्रश्न 4. भारत में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- ITS ढाँचे का उद्देश्य GPS आधारित टोलिंग, ट्रैफिक प्रबंधन तथा राजमार्ग सुरक्षा हेतु डिजिटल साधनों का एकीकरण करना है।
- इस प्रणाली का कार्यान्वयन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन किया जाता है।
- राष्ट्रीय राजमार्ग डिजिटल ढाँचा 2021 के अनुसार 100 किमी से अधिक लंबाई वाले सभी एक्सप्रेसवे में ITS लागू करना अनिवार्य है।
कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 2 और 3
d) 1, 2 और 3
सही उत्तर : (b) केवल 1 और 2
व्याख्या :
कथन 1 – सही
ITS GPS, AI, सेंसर-नेटवर्क आदि का उपयोग कर टोलिंग, यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को दक्ष बनाता है।
कथन 2 – सही
NHAI के माध्यम से ITS को लागू किया जा रहा है तथा इसे FASTag-आधारित डिजिटल टोलिंग से एकीकृत किया गया है।
कथन 3 – गलत
कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो सभी 100 किमी से अधिक एक्सप्रेसवे में ITS को अनिवार्य रूप से लागू करने की बात करता हो।
प्रासंगिकता : GS-3 (बुनियादी ढाँचा / प्रौद्योगिकी – स्मार्ट मोबिलिटी, सड़क सुरक्षा)
स्रोत : द हिंदू — “Barrier-less tolling systems: govt to revisit bank-centric bidding model.”
Ques 5. With reference to genetic vaccine technologies, consider the following statements:
- mRNA vaccines work by using a part of the pathogen’s genetic material to stimulate an immune response.
- DNA vaccines are injected directly into cells where they use the host’s transcription machinery to produce antigens.
- India has not yet developed or approved any indigenous mRNA-based vaccine.
Select the correct answer using the code given below:
a) 1 only
b) 1 and 2 only
c) 1, 2 and 3
d) 2 and 3 only
Correct Answer: b) 1 and 2 only
Explanation:
- Statement 1 – Correct: mRNA vaccines (e.g., Pfizer, Moderna) use messenger RNA to code for viral proteins that trigger immunity.
- Statement 2 – Correct: DNA vaccines enter cell nuclei and express antigenic proteins via host transcription.
- Statement 3 – Incorrect: India’s Gennova Biopharmaceuticals developed an indigenous mRNA vaccine called GEMCOVAC-19 (approved in 2022).
Relevance: GS-3 – Science & Tech / Health → Vaccine Technology & Innovation.
Source: The Hindu, Editorial — “Urgent update.”
प्रश्न 5. आनुवंशिक टीका प्रौद्योगिकियों (Genetic Vaccine Technologies) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- mRNA टीके, रोगजनक के आनुवंशिक पदार्थ के एक हिस्से का उपयोग कर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करते हैं।
- DNA टीके कोशिकाओं के भीतर पहुँचकर मेज़बान की ट्रांसक्रिप्शन प्रणाली का उपयोग करके प्रतिजन (Antigen) तैयार करते हैं।
- भारत ने अभी तक कोई स्वदेशी mRNA टीका विकसित या अनुमोदित नहीं किया है।
कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) 1, 2 और 3
d) केवल 2 और 3
सही उत्तर : (b) केवल 1 और 2
व्याख्या :
कथन 1 – सही
mRNA टीके (जैसे Pfizer, Moderna) मेसेंजर RNA के माध्यम से वायरल प्रोटीन का कूटांकन कर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करते हैं।
कथन 2 – सही
DNA टीके कोशिका नाभिक में प्रवेश करते हैं और मेज़बान की ट्रांसक्रिप्शन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिजन उत्पन्न करते हैं।
कथन 3 – गलत
भारत की Gennova Biopharmaceuticals ने GEMCOVAC-19 नामक स्वदेशी mRNA टीका विकसित किया है, जिसे 2022 में अनुमोदन मिला।
प्रासंगिकता : GS-3 (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – टीका नवाचार)
स्रोत : द हिंदू — Editorial: “Urgent update.”