UPPSC 2020| General Studies 3 | Mains Paper

  1. सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में “किसी को पीछे न छोड़ना से आप क्या समझते हैं ? 

What do you understand by “leaving no one behind” with reference to sustainable  development goals?

  1. नीति आयोग के क्या लक्ष्य हैं ? इसके तीन वर्षीय कार्य योजना को समझाइये ।

What are the objectives of NITI Aayog ? Explain its three years action plan. 

  1. भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकसित देशों की गति के साथ नहीं बढ़ा है। इसकी व्याख्या कीजिए।

“Indian food processing industry has not grown with the pace of developed countries.” Discuss it. 

  1. उत्तर प्रदेश के लघु उद्योगों को समझाइये तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इसके योगदान को रेखांकित कीजिए।

Explain the small scale industries of it  Uttar Pradesh and discuss Its role in the economy of the province. 

  1. भारत में कृषि उत्पादकता मकमी के क्या कारण है ?

What are the causes of low agricultural productivity in India? 

  1. ‘एस-सी.एन.जी.’ क्या है ? इसका विभिन्न उपयोग बताइये ।

What is ‘S-CNG’? Describe its different uses. 

  1. वन्य जीवों के संरक्षण की चुनौतियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।

Critically examine the challenges of conservation of wild life. 

  1. नाकों आतंकबाद भारत की आन्तरिक सुरक्षा के लिये खतरा है । इसकी विवेचना कीजिये ।

“Narco Terrorismn’ is a threat to India’s internal security, Discuss it. 

  1. ‘मनी लान्डिंग’ एवं ‘मानव तस्करी की गैर-परम्परागत सुरक्षा चुनौतियों के रूप में समीक्षा कीजिए।

Analyse ‘Money Laundering’ and ‘Human Trafficking as a non-traditional security challenges. 

  1. भारत के सुरक्षा परिदृश्य में रिवोलूशन इन मिलिट्री अफेयर्स क्या है? 

What is ‘Revolution in Military Affairs (RMA) in security perspective of India ? 

खण्ड – ब/SECTION – B

  1. व्यापार, रोजगार, विशेषकर महिला रोजगार, आय और सम्पत्ति वितरण की समानता आदि पर वैश्वीकरणके प्रभाव की विवेचना कीजिए।

Discuss the impact of globalisation on trade, employment, particularly women employment, equality of income and wealth distribution etc. 

  1. उत्तर प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं उसकी भूमिका को समझाइये।

Explain the welfare schemes of Uttar Pradesh Government and its role. 

  1. भारत में गरीबी और असमानता को कम करने में प्रमुख चुनौतियाँ क्या है ? 

What are the major challenges in reducing poverty and inequality in India? 

  1. गरीबी की रेखा’ से क्या अभिप्राय है ? भारत में गरीबी निवारण के लिए चालू किये गये कार्यक्रम समझाइये।

What is meant by ‘Line of Poverty’? Explain the ‘Poverty Alleviation’ Programme of India

  1. राष्ट्रीय विनिर्माण नीति के उद्देश्य क्या हैं ? ‘मेक इन इण्डिया’ तथा ‘स्टार्ट अप इण्डिया’ का आलोचनात्मकमूल्यांकन कीजिए।

What are objectives of National Manufacturing Policy ? Critically examine the Make in India’ and ‘Start up India’. 

  1. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति – 2020 की व्याख्या कीजिए।

Explain Science, Technology and Innovation Policy-2020. 

  1. भारत में नक्सलवाद का सामना करने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को समझाइये ।

Explain the steps taken by the government to counter Naxalism in India. 

  1. नाभिकीय प्रसार के मुद्दों एवं विद्यमान नियन्त्रण तन्त्र का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिये।

Describe in detail the issues of nuclear proliferation and existing control mechanism. 

  1. भारत के उच्चतर रक्षा संगठन’ को समझाइये।

Explain the ‘Higher Defence Organisation of India’. 

  1. वर्तमान उभरती सुरक्षा चुनौतियों में नाभिकीय हथियार भारत की सुरक्षा प्रबंधन में किस प्रकार लाभदायक होसकता है ? इसको समझाइये।

At present in emerging security challenges, how nuclear weapons can be advantageous in India’s security management ? Explain it. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *