भारत की राजव्यवस्था / राजनीति विज्ञान (Polity)
=> #टॉपिक का नाम :-
1. मूल अधिकार (पार्ट – III) (Fundamental Rights) To Watch Video Lecture Click here
2. राज्य के नीति निदेशक तत्व (पार्ट- IV) (DPSP) To watch video on DPSP Click Here)
3. मूल कर्तव्य (पार्ट IV- A) (Fundamental Duties)
4. संविधान का संसोधन (अनुच्छेद -368) (Amendment to Indian Constitution)
=>क्या क्या विशेष रूप से पढना है :-
मूल अधिकार: महत्व, निहितार्थ और उपयोगिता,
- मौलिक अधिकारों के वर्गीकरण की एक व्यापक समझ (Fundamental rights Classification 7 Comprehensive Understanding)
For Example
——————————————————————————————————————
Q. Which of the following are envisaged by the Right against Exploitation in the Constitution of India? (2017)
- Prohibition of traffic in human beings and forced labour
- Abolition of untouchability
- Protection of the interests of minorities
- Prohibition of employment of children in factories and mines
Select the correct answer using the code given below:
(a) 1, 2 and 4 only
(b) 2, 3 and 4 only
(c) 1 and 4 only
(d) 1, 2, 3 and 4
Q भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं? (2017)
- मानव देह व्यापार और बंधुआ मजदूरी (बेगारी) का निषेध
- अस्पृश्यता का उन्मूलन
- अल्पसंख्कों के हितों की सुरक्षा
- कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
——————————————————————————————————————–
- मौलिक कर्तव्य –मौलिक कर्तव्यों को याद कर लेना सीधे ही पूंछ लेते हैं. (Fundamental duties)
- सामान्य जागरूकता और महत्व
- मौलिक कर्तव्य का प्रवर्तन – यह न्यायोचित या गैर न्यायोचित
· मौलिक कर्तव्य की आलोचना की - राज्य के नीति निदेशक तत्व DPSP- वर्गीकरण समाजवादी, गांधीवादी, लिबरल-बौद्धिक सिद्धांत
· महत्व
· DPSP और मौलिक अधिकारों के बीच तुलना,
FOR EXAMPLE
1.भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है? (2011)
(a) लोक चुनावों में मतदान करना
(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना
(c) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(d) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना
- Under the constitution of India, which one of the following is not a fundamental duty ? (2011)
(a) To vote in public elections.
(b) To develop the scientific temper.
(c) To safeguard public property.
(d) To abide by the constitution and respect its ideals.
#Sources/ कहाँ से पढना है :-
- लक्ष्मीकान्त :- भारत की राजव्यवस्था
- Indian Constitution at Work: भारत का संविधान सिद्धांत और व्यवहार (Chapter : 2 Rights in Indian Constitution & Chapter 3
- Political Theory (राजनितिक सिद्धांत ) ( Chapter 2 Freedom, 3 Equlaity & 4 Socia Justice)