45 Days Strategy for UPSC Prelims 2020 DAY 33 Ecology & Environment

=>विषय और टॉपिक / Section & Topic

पर्यावरण और पारिस्थितिकी  :-  (Environment and Ecology)

=> ‪टॉपिकस का नाम :-

1.पर्यावरण संरक्षण :- रामसर वेटलैंड्स, नेशनल पार्क्स, अभ्यारण, बायोस्फियर रिज़र्व क्षेत्र, बॉटनीकल और जूलॉजिकल पार्क्स, बीजबैंक आदि, पर्यावरण संरक्षण के संवैधानिक और विधिक आयाम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 आदि विधान. (NATIONAL LAWS 1927 to 2019)

—————————————————————————————————-

.  If a wetland of international importance is brought under the ‘Montreux Record’, what does it imply? (2014)

(a) Changes in ecological character have occurred, are occurring or are likely to occur in the wetland as a result of human interference.
(b) The country in which the wetland is located should enact a law to prohibit any human activity within five kilo metres from the edge of the wetland
(c) The survival of the wetland depends on the cultural practices and traditions of certain communities living in its vicinity and therefore the cultural diversity therein should not be destroyed
(d) It is given the status of ‘World Heritage Site’

यदि अन्तर्राष्ट्रीय महतव की किसी आर्द्रभूमि कोमॉन्ट्रियो रिकॉर्डके अधीन लाया जाए, तो इससे क्या अभिप्राय है? (2014)

(a)        मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आर्द्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन हो गया है, हो रहा है या होना सम्भावित है।

(b)        जिस देश में आर्द्रभूमि अवस्थित है, उसे आर्द्रभूमि के कोर से पाँच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रियाकलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए।

(c)        आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस-पास रहने वाले कतिपय समुदायों की सांस्कृतिक प्रथाओं तथा परम्पराओं पर निर्भर है और इसलिए उसके अन्दर की सांस्कृतिक विविधता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए

 (d)        इसे ‘विश्व विरासत स्थल’ की स्थिति प्रदान की गई है

—————————————————————————————————–

2. भारत में लुप्तप्राय प्रजातियाँ.. मुख्य रूप से स्तनधारी, पक्षी वर्ग और एम्फिबियंस आदि (WATCH SERIES)

—————————————————————————————————–

Consider the following statements: (2019)

  1. Asiatic lion is naturally found III India only.
  2. Double-humped camel is naturally found in India only.
  3. One-horned rhinoceros is naturally found in India only.

Which of the statements given above is / are correct?

(a) 1 only 

(b) 2 only

(c) 1 and 3 only

(d) 1, 2 and 3

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2019)
1. एशियाई शेर प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
2. दो-कूबड़ वाला ऊँट प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
3. एक-सींग वाला गैंडा प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

————————————————————————————————–

=>‎Sources / यहाँ से पढ़ें 

1.       NCERT Book – कक्षा 12th Biology (आखिरी के 6 अध्याय)

2.      पर्यावरण और पारिस्थितिकी की आधारभूत जानकारी : NIOS के नोट्स

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *