PREVIOUS YEAR QUESTION DOWNLOADS
1. भारतीय अर्थव्यवस्था : परिचय, संसाधन; अर्थव्यवस्था के प्रकार .जैसे पूंजीवादी, समाजवादी और मिश्रित, बंद और खुली / बाज़ार अर्थव्यवस्था, अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक .
A “closed economy’’ is an economy in which ?
(a) The money supply is fully controlled.
(b) Deficit financing takes place.
(c) Only exports take place.
(d) Neither exports nor imports take place.
‘बंद अर्थव्यवस्था ‘ वह अर्थव्यवस्था है जिसमें
(a) मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है
(b) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है
(c) केवल निर्यात होता है
(d) न तो निर्यात, न ही आयात होता है
NCERT XITH CLASS CHAPTER 2 ( INDIAN ECONOMY 1950-1990 )DOWNLOAD BOOKS FROM HERE
2. आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक विकास :- आर्थिक संवृद्धि और आर्थिक विकास में अंतर, आर्थिक विकास के संकेतक जैसे मानव विकास सूचकांक, बहुआयामी गरीबी सूचकांक, ग्रीन जीएनपी, क्रय शक्ति समता (PPP), मूल आर्थिक गतिविधियाँ
3. भारत में आर्थिक नियोजन :- आयोजन के प्रकार, भारत में आयोजन का उद्देश्य, प्रक्रिया, नियोजन कि उपलब्धियां और असफलताएं, योजना आयोग की भूमिका और नीति आयोग लाने की प्रासंगिकता.
4.National Income Accounting:
Concepts: GDP, GNP, Market Price and Factor Cost, NNP, NDP, National income at factor cost, Personal
Income, disposable income, factors affecting national income etc.
Measurement of national income: value added method, income method, expenditure method
Application of various methods, Base year, GDP deflator
Current developments
NCERT XII CLASS MACROECONOMICS CHAPTER 1 (DOWNLOAD BOOKS FROM HERE)
भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
- विगत पांच वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सतत रूप से बढ़ी है।
- विगत पांच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर सतत रूप से बढ़ी है।
उपर्युकत में से कौन–सा/कौन–से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
In the context of Indian economy, consider the following statements ?
- The growth rate of GDP has steadily increased in the last five years.
- The growth rate in per capita income has steadily increased in the last five years.
Which of the statements given above is/are correct ?
(a) 1 only.
(b) 2 only.
(c) Both 1 and 2
—————————————————————————————————–
यहाँ से पढ़ें (Sources)
- NCERT Book – कक्षा 11th और 12th की Economy की किताबें
- बेसिक्स के लिए – कक्षा 9th और 10th की Economy की किताबें
- Book लाल एंड लाल अथवा रमेश सिंह अथवा संजीव वर्मा या MRUNAL.ORG (कोई एक )
- इकनोमिक सर्वे
- 5.THECOREIAS CURRENT NOTES & BASIC NOTES