45 Days Strategy for UPSC Prelims 2020 Starting from 25 March – The Core IAS

45 Days Strategy for UPSC Prelims 2020 Starting from 25 March

#Strategy_for_Prelims start date – 25th March 2020

Starting from 25 March Till 8 May

Click Here for Daily Schedule new1.gif

UPSC Prelims 2020 #‎50_Days‬ ‪#‎रणनीति‬

★ COVID19 जैसा ख़तरा ना केवल  स्वास्थय  के   के लिए अपितु हमारे लिए मानसिक समस्या भी बन चुका है और इस सन्दर्भ में हमारी पढ़ाई भी प्रभावित हुई है | इसी को ध्यान में रखते हुए जंहा हम सभी इन दिनों घरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और हमारे MENTOR से हमारा कोई संपर्क नहीं है #THECOREIAS आपके लिए  #45Day Planner का #Mentorship  कार्यक्रम  लेके आया है |

हमारे सिर के सम्मुख जो  #UPSC #‪Prelims 2020‬ परीक्षा नामक विशाल दुश्मन खड़ा है उसे हमें दृढ इच्छा रखते हुए सफलता की पहली दहलीज को पार करना है और  हम सभी का लक्ष्य इसको मात देना है| पर मात देने से पहले हमें अपने आपको तैयार करना होगा, सभी प्रकार के हथियार और दांव -पेंच चलाना सीखने होंगे। साथ ही एक सुभेद्य, सुविचारित, सुनियोजित और पूर्ण रूप से सफलता दिलाने वाली (100% गारंटीड) रणीनीति की आवश्यकता होगी।

★ ‪#‎THECOREIAS ‬ ने एक ऐसा प्लानर तैयार किया है या यूँ कहें कि एक ऐसी रणनीति तैयार की है, जिसे follow करने के बाद आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाएगी। 

लेकिन इसकी कुछ पूर्व निर्धारित शर्तें हैं …

1. #THECOREIAS जो 45 days प्लानर दे रहा है उसका अक्षरतः और पूर्ण ईमानदारी से पालन होना चाहिए।

2. #THECOREIAS  के इस प्लानर में प्रतिदिन कम से कम 8 /10 घंटे का schedule है जिसे आपको हर हाल में follow करना ही है. 

3. जिस स्रोत्र /Source से आपको जो टॉपिक पढने को कहा जाए… अक्षरतः उसी source को follow करें.. #THECOREIAS  का मानना है कि ‪#‎Selective‬ पढना और ज्यादा से ज्यादा ‪#‎Revision‬ पर फोकस करना ही सफलता का एक मात्र रास्ता है।

UPSC Prelims 2020 #रणनीति के सम्बन्ध में कुछ और महत्वपूर्ण बातें….

  • G.S. प्रथम प्रश्न पत्र के अलग-अलग खण्डों को #THECOREIAS ने सिंक्रोनाइज किया है जिसमे सभी खण्डों के महत्वपूर्ण भागों को जहाँ से अधिकतर UPSC द्वारा प्रश्न पूंछे जाते हैं को शामिल किया गया है।
  • इस रणनीति के तहत #THECOREIAS  आपको प्रत्येक खंड के ‪#‎Syllabus‬ और उसको पढने का ‪#‎Source‬ बताएगा और शाम को अथवा रात में उस पर डिस्कशन करेंगे… सामान्य चर्चा करेंगे।
  • खंड  समाप्त होने के बाद हम इसका review करेंगे और इसके लिए आपको प्रश्न paper भी उपलब्ध करवाया जाएगा और कोशिश रहेगी की उसका video discussion भी आपसे करे |
  • इससे #THECOREIAS देखेगा की आपकी तैयारी सही हुई है या नहीं |

★★हमारा ध्येय वाक्य होगा ” Victory over the First hurdle i.e PRELIMS “★★

********

UPSC Prelims 2020 Plan

50 Days की रणनीति / Planner की रूपरेखा #TheCoreIAS आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा है , इसके अंतर्गत….

  1. 50 Days के Planner में हमने सभी खण्डों के उन समस्त महत्वपूर्ण भागों / Chapters / Topics को शामिल किया है, जहाँ से प्रश्नों के आने की सम्भावना सर्वाधिक रहेगी.
  2. सभी खण्डों और उनके Topics को कुछ निश्चित दिन आवंटित किये गए हैं … आपको चाहिए कि कैसे भी करके दिए गए टॉपिक्स को निश्चित समय में पूरा किया जाए.,.. क्योंकि अगले दिन आपको अगला टॉपिक दिया जायेगा. अगर आपने थोडा भी आलस या कामचोरी की समझ लीजियेगा आपके UPSC में Selection के अवसर कम हो गए.
  3. हमारा एप्रोच Holistically सम्पूर्ण Syllabus को Smart Way में पढ़कर ज्यादा से ज्यादा ‪#‎Revision‬ पर फोकस रहेगी.
  4. प्रत्येक दिन जो 8- 10 घंटे आपने planner के अनुसार पढ़ा, रात में उसका पुनः #Revision करना है…. दोहराना है… ताकि पढ़े तथ्यों का स्मृति से लोप न हो.
  5. 50 Days Planner के क्रियान्वयन के पश्चात सिर्फ और सिर्फ #Revision पर ध्यान देना होगा. उस समय कुछ और नया पढने की जरुरत नहीं है.

******

 UPSC Prelims 2020 50 Days Planner है क्या ?

‪#‎UPSC_प्रीलिम्स‬ के प्रथम प्रश्न पत्र (GS Paper-I) के सम्पूर्ण ‪#‎Syllabus‬ को हमने विभिन्न खण्डों ‪#‎Sections‬ में तोडा है और फिर इन खण्डों को विभिन्न topics में ब्रेक किया है.

सभी खण्डों और उनके Topics को कुछ निश्चित दिन आवंटित किये गए हैं, जो कि हैं…..


1. Geography (भूगोल) :- आवंटित दिन 4+4+1= 9 दिन 
क्या कवर करेंगे:- भारत का भूगोल -4 दिन, भौतिक भूगोल- 4 दिन, विश्व भूगोल- 1 दिन.

**विशेष :- भूगोल के अध्ययन के दौरान एटलस का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए.

2.Polity (संविधान और राजनीति विज्ञान) :- 6  दिन 
क्या कवर करेंगे :- संविधान – 6 दिन, संवैधानिक और अन्य संस्थाएं – 2 दिन.

3. History (इतिहास) :-2+1+5 =8 दिन 
क्या कवर करेंगे :- प्राचीन भारत- 2 दिन, मध्यकालीन भारत- 1 दिन, आधुनिक भारत -5 दिन

4. Art & Culture(कला और संस्कृति) :- 3 दिन 
क्या कवर करेंगे :- स्थापत्य कला- 1 दिन, नृत्य और संगीत- 1 दिन, साहित्य और बचा हुआ भाग – 1 दिन. 

5. Environment (पर्यावरण, पारिस्थितिकी और जैवविविधता) :- 4 दिन.
क्या कवर करेंगे :- बेसिक्स, प्रदूषण- 2 दिन, जैव विविधता और उसका संरक्षण -1 दिन, जलवायु परिवर्तन; राष्ट्रिय- अन्तराष्ट्रीय विधान, प्रोटोकोल, सम्मलेन -2 दिन, 

6. Economics (अर्थशास्त्र) :- 3+4+1 = 8 दिन 
क्या कवर करेंगे :- माइक्रो- इकोनॉमिक्स – 3 दिन, मैक्रो- इकोनॉमिक्स- 4 दिन
WTO, WB, IMF और अन्य संघठन- 1 दिन

7. Science and Technology (सामान्य विज्ञान और तकनीक) :- 3 दिन 
क्या कवर करेंगे :- सामान्य विज्ञान , तकनीकें और दिन- प्रतिदिन की जिन्दगी में उपयोग में आने वाली विज्ञान और तकनीक 

8. Current Affairs (समसामयिकी) :- यह आपका पहले के अनुसार प्रतिदिन चलता रहेगा. अर्थात आपको daily न्यूज़ पेपर और www.thecoreias.com   or gshindi.com तो पढना ही होगा.

Link for PIB: https://thecoreias.com/pib/

Download Previos Year paper: https://thecoreias.com/previous-year-papers/

Current Affairs: https://thecoreias.com/current-affairs/
Total Days = 45
**45 दिन के बाद पढ़े हुए का पुनः #Revision करना… और कुछ नया नहीं पढना.

Note:- प्रत्येक खंड के Topics और उनके पढने का स्रोत्र Source आपको प्रतिदिन #THECOREIAS द्वारा इस पेज पर बताये जायेंगे. उस टॉपिक को उसी दिन कम्पलीट करें, उन्हीं sources से पढ़ें.

सधन्यवाद !!

Sections Will be updated Day by day in the Morning

UPSC प्रीलिम्स 2020 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

UPDATION will be 8 PM on Previous day (i.e. for 25 Target will be uploaded by 8 PM on 24th March)

DAY TOPIC Discussion VIDEO
DAY 45 TEST  
DAY44  ECONOMY VIDEO DESCRIPTION
DAY43  ECONOMY VIDEO DESCRIPTION
DAy42 ECONOMY VIDEO DESCRIPTION
DAY41 ECONOMY VIDEO DESCRIPTION
Day 40 ECONOMY(Money & Banking) VIDEO DESCRIPTION
Day 39 ECONOMY VIDEO DESCRIPTION
DAY 38 Test & Revision  
DAy 37 SCIENCE & TECHNOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 36 SCIENCE & TECHNOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 35 SCIENCE & TECHNOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 34 ENVIRONMENT & ECOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 33 ENVIRONMENT & ECOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 32 ENVIRONMENT & ECOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 31 ENVIRONMENT & ECOLOGY VIDEO DISCRIPTION
DAY 30 ENVIRONMENT & ECOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 29 ENVIRONMENT & ECOLOGY VIDEO DESCRIPTION
DAY 28 ENVIRONMENT & ECOLOGY   VIDEO DESCRIPTION
Day 27 (20 April) TEST & REVISION  
Day 26 Art & Culture VIDEO DESCRIPTION
Day 25 Art & Culture VIDEO DESCRIPTION
Day 24 Art & Culture VIDEO DESCRIPTION
Day 23 (16 April) Extra Day to Cover New NCERT & REVISION  
Day 22 Modern History (1931-1947) VIDEO DESCRIPTION
Day 21 Modern History (1906-1930) VIDEO DESCRIPTION
Day 20 Modern History (1857-1905) VIDEO DESCRIPTION
Day 19 Modern History (1700-1857) VIDEO DESCRIPTION
Day 18 Medieval History VIDEO DESCRIPTION
Day 17 Ancient history Video Description
Day 16 (9 April)  TEST + REVISION  
Day 15 INDIAN POLITY Video Description
Day 14 April) Indian Polity Description video
DAY 13 INDIAN POLITY Video description
Day 12 INDIAN POLITY Video Description
Day 11 INDIAN POLITY DESCRIPTION VIDEO
DAY 10 Indian Polity DESCRIPTION VIDEO
DAY 9 (2 April) TEST+ REVISION  CLICK HERE DESCRIPTION VIDEO
Day 8 World geography (Mapping) DESCRIPTION VIDEO
Day 7   World GEOGRAPHY (Physical) DESCRIPTION VIDEO
Day 6 Indian Vegetation & Solar System DESCRIPTION VIDEO
Day 5 INDIAN Climatology DESCRIPTION VIDEO
DAY 4  ‪‎Indian- Geography (भारत का भूगोल ) DESCRIPTION VIDEO
DAY 3 World & Indian geography (विश्व  और भारत का भूगोल): Climatology DESCRIPTION VIDEO
DAY 2 Indian- Geography (भारत का भूगोल ) DESCRIPTION VIDEO
DAY 1 ‪‎Indian- Geography (भारत का भूगोल ) DESCRIPTION VIDEO

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *