=>विषय और टॉपिक / Section & Topic :-
सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी (General Science and Technology)
#सामान्य विज्ञान के सन्दर्भ में कुछ बातें…
अन्य विषयों की तरह, यह जानना जरुरी है कि विज्ञान में किस पोर्शन से ज्यादा प्रश्न आते हैं. यह देखा जा सकता है कि यूपीएससी सामान्य रूप से जीव विज्ञान से अधिक सवाल पूंछती है रसायन शास्त्र या भौतिकी की तुलना मे.
– और अगर जीव विज्ञान की बात करें तो अधिक प्रश्न के जूलॉजी और बॉटनी में माइक्रोबायोलॉजी से से आते हैं। इसलिए अच्छी तरह से आनुवंशिकी, सूक्ष्म जीवों / रोग, शरीर क्रिया विज्ञान आदि जैसे विषयों का अध्ययन किया जाना जरुरी है. रसायन विज्ञान में परमाणु रसायन विज्ञान ज्यादा महत्वपूर्ण है।
=> टॉपिकस का नाम :-
1. जीवविज्ञान :- कोशिका विज्ञान, आनुवंशिकी, जैव उद्विकास (VIRUS<, BATERIA, FUNGI, PARASITE), RNA & DNA, BASICS OF CELL, STEM CELL, BLOOD GROUPS, RBC, ANTIBODY-ANTIGEN)
1.A married couple adopted a male child. A few years later, twin boys were born to them. The blood group of the couple is AB positive and O negative. The blood group of the three sons is A positive, B positive , and O positive. The blood group of the adopted son is ? (2011)
(a) O positive .
(b) A positive.
(c) B positive .
(d) Cannot be determined on the basis of the given data.
- एक विवाहित दंपति ने एक बालक को गोद लिया। इसके कुछ वर्ष उपरांत उन्हें जुड़वां पुत्र हुए। दंपति में एक का रक्त वर्ग AB पॉजीटिव है और दूसरे का O नेगीटिव है। तीनों पुत्रें में से एक का रक्त वर्ग A पॉजीटिव, दूसरे का B पॉजीटिव, और तीसरे का O पॉजीटिव है। गोद लिए गए पुत्र का रक्त वर्ग कौन–सा है? (2011) एक विवाहित दंपति ने एक बालक को गोद लिया। इसके कुछ वर्ष उपरांत उन्हें जुड़वां पुत्र हुए। दंपति में एक का रक्त वर्ग AB पॉजीटिव है और दूसरे का O नेगीटिव है। तीनों पुत्रें में से एक का रक्त वर्ग A पॉजीटिव, दूसरे का B पॉजीटिव, और तीसरे का O पॉजीटिव है। गोद लिए गए पुत्र का रक्त वर्ग कौन–सा है?
(a) O पॉजीटिव
(b) पॉजीटिव
(c) B पॉजीटिव
(d) उपलब्ध जानकारी के आधार पर कहा नहीं जा सकता
——————————————————————————————–
2. वनस्पति विज्ञान :- पौधे की शारीरिकी, वर्गीकरण, उतक तंत्र, प्रकाश संश्लेषण, श्वसन, प्लांट होर्मोनस, इकोलॉजी.
Consider the following statements : (2012) If there were no phenomenon of capillarity
- it would be difficult to use a kerosene lamp
- one would not be able to use a straw to consume a soft drink
- the blotting paper would fail to function
- the big trees that we see around would not have grown on the Earth
Which of the statements given above are correct?
(a) 1, 2 and 3 only
(b) 1, 3 and 4 only
(c) 2 and 4 only
(d) 1, 2, 3 and 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2012)
यदि केशिकत्व की परिघटना नही होती, तो
- किरोसिन दीप का उपयोग मुश्किल हो जाता
- कोई मृदुपेय का उपभोग करने के लिए स्टॉ का प्रयोग नही कर पाता
- स्याही -सोख पत्रा काम करने में विफल हो जाता
- बड़े पेड़ जिन्हे हम अपने चारों ओर देखते है, पृथ्वी पर नही उगते
उपर्युक्त में से कौन–सा/से कथन सही है/ है?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3, 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3, और 4
—————————————————————————————————–
3.BIOTECHNOLOGY
1.With reference to agriculture in India, how can the technique of `genome sequencing’, often seen in the news, be used in the immediate future? (2017)
- Genome sequencing can be used to identify genetic markers for disease resistance and drought tolerance in various crop plants.
- This technique helps in reducing the time required to develop new varieties of crop plants.
- It can be used to decipher the host-pathogen relationships in crops.
Select the correct answer using the code given below:
(a) 1 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1 and 3 only
(d) 1, 2 and 3
भारत में कृषि के संदर्भ में, प्रायः समाचारों में आने वाले ‘जीनोम अनुक्रमण (जीनोम सीक्वेंसिंग)’ की तकनीक का आसन्न भविष्य में किस प्रकार का उपयोग किया जा सकता है? (2017)
- विभिन्न फसली पौधों में रोग प्रतिरोध और सूखा सहिष्णुता के लिए आनुवंशिक सूचकों का अभिज्ञान करने के लिए जीनोम अनुक्रमण का उपयोग किया जा सकता है।
- यह तकनीक, फसली पौधों की नई किस्मों को समझने के लिए किया जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
——————————————————————————————
=>Sources / यहाँ से पढ़ें :-
1. NCERT Book – कक्षा 12th Biology की.
2. Lucent सामान्य विज्ञान
3.THECOREIAS CURRENT AFFAIRS CLASSES (MARCH & APRIL MONTH CURRENT AFFAIRS)
4.CURRENT NOTES